Baidyanath Dham: भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है बैद्यनाथ धाम, रावण से भी रहा है इस मंदिर का संबंध

By प्रिया मिश्रा | Jul 12, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) को झारखंड के देवघर पहुंचे हैं। यहां पी एम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि बाबा धाम आकर है किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। आपको बता दें कि देवघर, झारखंड में स्थित एक लोकप्रिय धार्मिक स्थल है। देश में 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जिनमें से बैद्यनाथ धाम भी एक है। देवघर का अर्थ है देवताओं का घर इसलिए इसे एक पवित्र स्थल माना जाता है। श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा करने के लिए हजारों भक्त बाबा बैद्यनाथ धाम आते हैं।  कहा जाता है कि इस मंदिर का संबंध रावण से रहा है। बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग को रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग भी कहा जाता है। इसके अलावा, मान्यता है कि यहां पर माता सती का हृदय गिरा था इसलिए यह 51 शक्तिपीठों में भी शामिल है। इस जगह को हृदयपीठ के नाम से भी जाना जाता है।


बैद्यनाथ धाम की कहानी  

रावण एक परम शिवभक्त था। रावण की मनसा थी कि भगवान शिव कैलाश को छोड़कर लंका में निवास करें। इसलिए रावण ने भोलेनाथ को मनाने के लिए कठिन तपस्या करने लगा। इसके बाद वह अपना सिर काटकर शिवलिंग पर चढ़ाने लगा। जैसे ही रावण अपना दसवां सर काटने चला तभी भगवान शिव प्रकट हो गए और उससे एक वरदान मांगने को कहा। रावण ने भगवान शिव से वरदान मांगा कि प्रभु कैलाश छोड़कर लंका चलें। इस पर भगवान भोलेनाथ ने उसकी मनोकामना पूरी करने की बात कहते हुए एक शर्त रखी। भगवान शिव ने रावण के सामने शर्त रखी कि वह कैलाश से लंका के सफर में कहीं भी शिवलिंग को जमीन पर नहीं रखेगा। इस पर रावण राजी हो गया और शिवलिंग को उठाकर चल पड़ा।  

 

इसे भी पढ़ें: Gyan Ganga: भगवान श्रीराम से अपनी प्रशंसा सुनकर क्यों परेशान हो रहे थे हनुमानजी?


भगवान शिव के कैलाश छोड़ने के बाद सुनकर सभी देवता परेशान हो गए। सभी देव गण इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए भगवान विष्णु के पास पहुंचे। सभी देवताओं की विनती सुन कर भगवान विष्णु ने वरुण देव को रावण के पेट में जाने को कहा। इससे देवघर में रावण को लघुशंका लगी। जिसके बाद रामगढ़ वहां रुक गया और बैजू नाम के ग्वाले को शिवलिंग पकड़ने को कहा। यह ग्वाला   कोई और नहीं स्वयं भगवान विष्णु थे। श्री हरि ने रावण के लघुशंका के लिए जाते ही शिवलिंग को जमीन पर रख दिया। इस तरह रावण अपनी शर्त हार गया और भोलेनाथ वहीं स्थापित हो गए। बैजू के कारण मंदिर का नाम बैद्यनाथधाम पड़ा। ऐसी मान्यता है कि देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

प्रमुख खबरें

Trump की नयी सुरक्षा नीति का उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में पुन: प्रभुत्व स्थापित करना : दस्तावेज

USA को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

Bengaluru फरवरी में भारत-नीदरलैंड Davis Cup मुकाबले की मेजबानी करेगा

Commonwealth Games के बाद अहमदाबाद 2036 में Olympics की मेजबानी करेगा: Amit Shah