गर्मियों में इस तरह पहनें पिंक कलर और दिखें स्टाइलिश

By मिताली जैन | May 20, 2021

पिंक एक ऐसा कलर है, जिसे लड़कियां बेहद पसंद करती हैं। मौसम चाहे कोई भी हो, पिंक कलर हमेशा लड़कियों के वार्डरोब में होता है। वैसे पिंक कलर को आप सिर्फ एक ही तरह से कैरी नहीं कर सकती है, बल्कि इसे कई तरीकों से पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप समर्स में पिंक कलर को किस तरह अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं−


पिंक पैंट लुक

फैशन डिजाइनर के अनुसार, अगर आप समर्स में डेनिम जींस नहीं पहनना चाहती हैं तो ऐसे में पिंक कलर को पैंट के रूप में कैरी किया जा सकता है। आप पिंक पैंट के साथ येलो शर्ट को पेयर करें। इसके अलावा व्हाइट शर्ट या टी−शर्ट के साथ भी पिंक पैंट को पेयर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: बैचलर पार्टी के लिए खुद को इस तरह करें रेडी

पिंक टॉप लुक

अगर आप पिंक कलर को एक सेफ व ट्रेंडी तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो आप पिंक टॉप के साथ डेनिम जींस को पहनें। आप पिंक शर्ट को भी अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इसके अलावा आप व्हाहट जींस के साथ पिंक टॉप पहन सकती हैं। पिंक टॉप या शर्ट के साथ स्कर्ट को पेयर करना भी एक अच्छा आईडिया हो सकता है।


को−आर्ड सेट लुक

पिंक को को−आर्ड सेट के रूप में पहनकर आप केजुअल से लेकर पार्टी में अपने स्टाइल को खास बना सकती हैं। इसे आप कई तरह से कैरी कर सकती हैं। आप पिंक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट को पेयर करें। इसके अलावा, व्हाइट या रेड ट्यूब टॉप के साथ आप पिंक ब्लेजर व बॉटम को पहन सकती हैं। वहीं ब्लेजर के साथ शॉर्ट्स को भी कैरी किया जा सकता है।


बॉडीकॉन ड्रेस लुक

फैशन डिजाइनर कहते हैं कि अगर आप एक स्टाइलिश तरीके से पिंक कलर को अपने लुक का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप इसे बतौर बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। इसमे आप शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस से लेकर टी−लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस कैरी कर सकती हैं। प्लेन पिंक बॉडीकॉन ड्रेस लुक से लेकर प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: डेनिम जैकेट पहनकर खुद को इस तरह दें स्टाइलिश लुक

पिंक गाउन लुक

पिंक गाउन भी किसी खास अवसर पर आपके लुक को यकीनन खास बनाएगा। आप ट्यूब स्टाइल पिंक गाउन से लेकर प्लंजिंग नेकलाइन या स्लिट लुक पिंक गाउन को कैरी कर सकती हैं। पिंक गाउन में आप फ्रिल लुक से लेकर डिफरेंट प्रिंट्स को अपने स्टाइल में शामिल कर सकती हैं।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा