माधुरी दीक्षित के इन ब्लाउज डिजाइन्स से आईडियाज लेकर क्रिएट करें स्टेटमेंट लुक

By मिताली जैन | Aug 29, 2021

धक−धक गर्ल कहलाने वाली माधुरी दीक्षित का स्टाइलिंग सेंस गजब का है। उनके स्टाइल की एक खास बात यह है कि वह जो भी पहनती हैं, वह ना देखने में स्टाइलिश लगता है, बल्कि उनके हर लुक में एक एलीगेंस होता है और इसलिए उनका हर लुक खास होता है। वैसे तो माधुरी दीक्षित में वार्डरोब में आपको हर तरह के आउटफिट मिल जाएंगे, लेकिन एथनिक वियर को स्टाइल करने में उनका कोई सानी नहीं है। ऐसे में अगर आप भी एथनिक वियर में माधुरी दीक्षित की तरह बेहद स्टनिंग नजर आना चाहती हैं तो ऐसे में आप उनकी तरह ब्लाउज डिजाइन स्टिच करवा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको माधुरी दीक्षित के एथनिक वियर के साथ कुछ ब्लाउज डिजाइन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: श्वेता तिवारी के इन लुक्स को करें रिक्रिएट और दिखें स्टाइलिश

ब्लू प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

 

 

अगर आप एथनिक वियर को एक मॉडर्न टच देते हुए पहनना चाहती हैं तो ऐसे में माधुरी दीक्षित के इस ब्लाउज डिजाइन से आईडिया लें। इस लुक में माधुरी दीक्षित ने वी नेक प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को पेयर किया है। यह नेट स्टाइल ब्लाउज उनके लुक को एक स्टाइलिश टच दे रहा है। वहीं, ब्लाउज के बार्डर पर मिरर वर्क किया गया है। आप नाइट पार्टी में अगर लहंगा पहन रही हैं तो यह ब्लाउज आपके लुक को खास बनाएगा।


स्लीवलेस स्काई ब्लू ब्लाउज

 

 

इस लुक में माधुरी दीक्षित ने स्लीवलेस डीप यू नेकलाइन ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर किया है। इस ब्लाउज पर मल्टीकलर फलोरल एंब्रायडरी की गई है, जो उनके लुक को हैवी बना रही है। अगर आप भी किसी पार्टी में प्लेन साड़ी को एक डिजाइनर टच देना चाहती हैं तो इस तरह के एंब्रायडिड ब्लाउज को पेयर करके पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: वेस्टर्न वियर में गजब ढाती हैं सोनाक्षी सिन्हा, देखें उनके कुछ बेहतरीन लुक्स

ग्रीन केप स्टाइल ब्लाउज

 

 

माधुरी दीक्षित का यह ब्लाउज डिजाइन बेहद ही स्टनिंग है और अगर आप एथनिक वियर में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित का यह ब्लाउज डिजाइन आपको काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में माधुरी दीक्षित ने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है। हालांकि, इस आउटफिट मंे उनके ब्लाउज के स्लीव्स ने हर किसी का ध्यान खींचा है। यूं तो उनका ब्लाउज स्लीवलेस है, लेकिन शोल्डर से लहंगे से मैचिंग ओपन स्लीव्स को अटैच किया गया है, जो एक केप लुक दे रहा है और माधुरी दीक्षित के स्टेटमेंट लुक को और भी खास बना रहा है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग