समर्स में दिखना हैं ट्रेंडी, पहनें यह स्टाइलिश कपड़े

By वरूण क्वात्रा | Jul 26, 2019

गर्मी के चिपचिपे मौसम में कपड़े पहनते हुए सबसे पहले कंफर्ट को ही ध्यान में रखा जाता है, लेकिन अगर आप कंफर्ट के साथ−साथ स्टाइल के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं तो आपको लेटेस्ट स्टाइल के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए आज हम आपको समर्स में ट्रेंडी दिखने के कुछ तरीके बता रहे हैं−

 

शर्ट ड्रेस

समर्स में आप ऑफिस से लेकर केजुअल्स में शर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। इस लॉन्ग शर्ट ड्रेस को आप डबल हाई स्लिट्स, बटन डाउन, एसिमेटिक हेमलाइन आदि को चुन सकती हैं। वैसे अगर आप शर्ट ड्रेस को और भी अधिक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो इसके साथ बेल्ट पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: यह है आज के ट्रेडिंग हैंडबैग्स, स्टाइलिश दिखने के लिए इन्हें अपनाएं

कीमोनो स्टाइल टेंच कोट

सिर्फ सर्दी के मौसम में ही नहीं, बल्कि समर्स में भी लेयरिंग के जरिए अपनी ड्रेस को स्टाइलिश बनाया जा सकता है। आप अपने टी−शर्ट, शार्ट्स, जींस आदि के साथ कीमोनो स्टाइल टेंच कोट पहन सकती हैं। यह आपके स्टाइल को एक चिक लुक देगा।


कूलाट्स

बॉटम में आप जींस व शार्ट्स तो पहनती ही होंगी लेकिन इस बार समर्स में कूलाट्स पहनकर देखिए। यकीन मानिए, आपको अपना एक नया ही लुक देखने को मिलेगा। इसकी लेंथ जींस से कम होती है। कूलाट्स में आपको कई कलर्स व डिजाइन मिलते हैं। जिसे आप अपनी शर्ट, टी−शर्ट व टॉप आदि के साथ टीमअप करके पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: टेंड में है नियॉन ग्रीन कलर, आप भी जरूर करें कैरी

पैचवर्क

पैचवर्क इस साल काफी ट्रेंडी में है। कई बॉलीवुड सेलेब्स जैसे सोनम कपूर, करिश्मा तन्ना, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर पैचवर्क में नजर आ चुकी हैं। इस पैचवर्क के कारण आप अपने स्टाइल को मिक्स एंड मैच लुक दे सकती हैं।


वनपीस डेस

अगर आप समर्स में किसी पार्टी में जाने का मन बना रही हैं तो वनपीस ड्रेस को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। वनपीस ड्रेस में आपको कई तरह के फैब्रिक, कलर्स, डिजाइन व पैटर्न में ड्रेस मिल जाएंगी। आप मार्केट में अपनी पसंद की वनपीस ड्रेस को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: लेटेस्ट टेंड में हैं यह फुटवियर, एक बार पहनें अवश्य

को−ऑर्डस ड्रेस

को−ऑर्ड ड्रेस इन दिनों ट्रेंडी में बनी हुई है। इसमें आप शॉर्टस से लेकर पैंट सूट, शॉर्ट स्कर्ट या लॉन्ग स्कर्ट कुछ भी चुन सकती हैं। इतना ही नहीं, को−आर्ड में आप प्लेन से लेकर प्रिंटेड व डिफरेंट पैटर्न की डेसेज सलेक्ट कर सकती हैं। इसमें भले ही ऊपर व नीचे एक जैसे कलर व पैटर्न का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन फिर भी यह देखने में बेहद अच्छा लगता है। 

 

वरूण क्वात्रा

 

प्रमुख खबरें

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA

Jio, Airtel, Vodafone Idea 96,317 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेंगी

Justice SK Mishra बने GST अपीलीय न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष, वित्त मंत्री ने दिलाई शपथ

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की जोरदार वापसी, भाजपा को भी क्लीन स्वीप की आस