कोहली ने दिए संकेत, टेस्ट में भी कुलदीप और चहल को उतार सकते हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2018

नाटिंघम। भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में भी अपने ‘ट्रंपकार्ड’ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को उतार सकते हैं जिन्होंने सीमित ओवरों के मैचों में उम्दा प्रदर्शन किया है। कुलदीप दो टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन चहल ने अभी पांच दिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है ।।कोहली ने कल पहला वनडे जीतने के बाद कहा ,‘‘ टेस्ट टीम के चयन में कुछ भी संभव है और कुछ सरप्राइज भी हो सकते हैं। कुलदीप का दावा पुख्ता है और चहल का भी। जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में परेशानी हो रही है, हम उन्हें उतार भी सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अभी फोकस अगले दो मैचों पर है, खासकर अगले मैच पर। मौसम शानदार है और दर्शक भी। यह दौरा लंबा है और आगे हमें काफी कठिन क्रिकेट खेलना है।’’ कोहली ने कुलदीप के अलावा नाबाद 137 रन बनाने वाले उपकप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘बीच के ओवरों में कलाई के स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। बीच के ओवरों में अधिक समय देने से वे और धारदार गेंदबाजी करेंगे। कुलदीप का प्रदर्शन शानदार रहा। मैने पिछले कुछ अर्से में वनडे क्रिकेट में ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘रोहित ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की और फिनिशर की भूमिका निभाई।’’ इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को श्रृंखला में वापसी के लिये भारतीय स्पिनरों को बेहतर ढंग से खेलना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के खिलाफ स्पिनरों को खेलना चुनौतीपूर्ण है । हम इस मैच में अच्छा नहीं खेल सके । हमें एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना होगा और अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा।’’

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान