गेंदबाजों को आजादी देते हैं विराट कोहली: कुलदीप यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2017

कोलंबो। भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने कप्तान विराट कोहली को करिश्माई कप्तान बताते हुए कहा है कि वे गेंदबाजों को काफी सहयोग और आजादी देते हैं। भारत ने श्रीलंका को कल एक टी20 मैच में छह विकेटसे हराया। इससे पहले टेस्ट और वनडे श्रृंखला क्रमश: 3–0 और 5–0 से जीती। यादव ने कहा, ''विराट आपको वह सब देते हैं जो आप मैदान पर चाहते हैं। जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो वह आकर मुझसे पूछते हैं कि तुम्हे कैसी फील्ड चाहिये। गेंदबाज को यही चाहिये होता है। वे गेंदबाज को पूरी आजादी देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ''उन्होंने पूरी टेस्ट श्रृंखला, वनडे श्रृंखला और अब टी20 में मेरा पूरा साथ दिया। मैं इस तरह की टीम एकता और कप्तान से बहुत खुश हूं।’’ उन्होंने कहा कि मैदान पर कोहली की प्रतिबद्धता दूसरों के लिये प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा, ‘‘वह बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों में मोर्चे से अगुवाई करते हैं और जब फील्डिंग करते हैं तो जान लगा देते हैं। मैदान पर या नेटपर उनको देखने से ही प्रेरणा मिलती है।’’

यादव ने कहा, ''उनको देखकर अगर हम अपनी फील्डिंग में एक प्रतिशत भी सुधार कर सके तो बहुत होगा। वह युवा खिलाड़ियों को बताते हैं कि उनसे क्या चाहिये और हम टीम से क्या चाहते हैं।'' यादव को इस दौरे पर कुछ मौके मिले और उन्होंने अपने प्रदर्शन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा, ''अभी तक यह मेरे लिये चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे आखिरी टेस्ट मैच में मौका मिला और आखिरी दो वनडे भी खेले। टी20 में भी प्रदर्शन अच्छा रहा।’’ उन्होंने कहा, ''एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। हम कोईअपना योगदान देना चाहता है खासकर तब जबकि कप्तान और कोच रोटेशन का फैसला लेते हैं। मैं इस नीति से खुश हूं क्योंकि विश्व कप से पहले वे सभी को आजमाना चाहते हैं।’’

प्रमुख खबरें

कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ना हमारी आस्था की परवाह है और ना ही देशहित की, विपक्ष पर बरसे PM Modi

क्या युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं रूस-अमेरिका? पश्चिमी देशों के खिलाफ पुतिन का परमाणु अभ्यास

IPL 2024: MI के कोच पोलार्ड का बयान, कहा- बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं

Met Gala 2024: Alia Bhatt ने अपने साड़ी लुक से चुरा ली लाइमलाइट, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ