रबाडा की टिप्पणी पर कोहली का पलटवार, कहा- उससे मिलकर बात करूंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2019

साउथम्पटन। कैगिसो रबाडा ने भले ही विराट कोहली को ‘अपरिपक्व’ कहा हो लेकिन भारतीय कप्तान ने मंगलवार को पर्याप्त परिपक्वता दिखायी तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले शाब्दिक जंग में पड़ना उचित नहीं समझा। रबाडा ने हाल में एक साक्षात्कार में आईपीएल के दौरान कोहली से झड़प का जिक्र करते हुए उन्हें अपरिपक्व कहा था।

 

दक्षिण अफ्रीका के पत्रकार ने जब इस बारे में कोहली से सवाल किया तो उन्होंने पहले कहा कि उन्हें रबाडा की ऐसी टिप्पणी के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन जब उन्हें कुरेदा गया तो भारतीय कप्तान ने बड़ी कुशलता से यह मसला वहीं पर समाप्त करने की कोशिश की। 

इसे भी पढ़ें: परेरा और प्रदीप ने दिलायी श्रीलंका को जीत, अफगानिस्तान की दूसरी हार

कोहली ने जवाब दिया, ‘‘मैं उसके खिलाफ कई बार खेला हूं और अगर किसी चीज पर चर्चा की जरूरत होगी तो हम आपस मिलकर बात कर सकते हैं। मैं किसी चीज का जवाब देने के लिये संवाददाता सम्मेलन का उपयोग नहीं कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देखिये अगर लुंगी एनगिडी खेलता या नहीं या डेल स्टेन खेलता या नहीं, रबाडा हमेशा विश्वस्तरीय गेंदबाज और किसी भी टीम के लिये खतरा रहेगा।’

 

प्रमुख खबरें

40 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई PM सुनक की टेंशन, लेबर पार्टी ने कर दी आम चुनाव कराने की मांग

कैंपेन के लिए फंड नहीं दे पा रही पार्टी, पुरी से कांग्रेस कैंडिडेट ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

Lawrence Bishnoi ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर को मरवाया? कनाडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 3 आरोपी कौन

मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है, Jharkhand में बोले PM- मेरी आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे कांग्रेस के शहजादे