कोहली बोले- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने को तैयार, कप्तानी को लेकर भी तोड़ी चुप्पी

By अंकित सिंह | Dec 15, 2021

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के खेलने को लेकर पिछले दो दिनों से लगातार अटकलों का बाजार जारी था। ऐसा कहा जा रहा था कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसको लेकर उन्होंने बीसीसीआई को जानकारी दे दी है। इन सबके बीच विराट कोहली ने आज खुद ही इन तमाम अटकलबाजियों पर विराम लगा दिया है। विराट कोहली ने साफ तौर पर कहा कि बीसीसीआई से मैंने कोई आराम के लिए नहीं कहा है। मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं। मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलूंगा। कोहली ने कहा कि मैं चयन के लिए उपलब्ध हूं और था। जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं चयन के लिए हमेशा उपलब्ध हूं। मैं एकदिवसीय मैचों के लिए उपलब्ध हूं और मैं हमेशा खेलने के लिए उत्सुक था।  वनडे की कप्तानी से हटने को लेकर विराट कोहली ने कहा कि इस पर बीसीसीआई से कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ी तो मैंने बीसीसीआई को बता दिया था। बीसीसीआई ने कहा था कि इसमें कुछ गलत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने सेलेक्टर्स को बताया था कि मैं वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहता हुआ हूं लेकिन जो फैसला लिया गया वह सबके सामने है। कोहली ने कहा कि मैंने उस समय उन्हें स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर पदाधिकारी या चयनकर्ता नहीं चाहते कि मैं किसी भी जिम्मेदारी को संभालूं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैंने यह स्पष्ट रूप से तब कहा जब मैंने अपनी T20I कप्तानी पर चर्चा करने के लिए BCCI से संपर्क किया था।  

प्रमुख खबरें

Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद नेपाल में चुनाव की घड़ी, प्रचार अभियान ज़ोरों पर

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ