धोनी के बचाव में आए कोहली, कहा- फिनिशिंग पर बार-बार सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2018

लंदन। कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया जिन्हें लार्ड्स में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की 86 रन की हार के दौरान 58 गेंद में 37 रन की पारी खेलने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।एक समय सीमित ओवरों के क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले धोनी को पिछले कुछ वर्षों में दूसरे छोर पर शीर्ष क्रम के साथी की गैरमौजूदगी में दबाव वाले मैचों में जूझना पड़ा है।

 

कल इंग्लैंड के 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शीर्ष क्रम के ध्वस्त होने के बाद धोनी पर काफी जिम्मेदारी थी लेकिन वह तेज गति से रन बनाने में नाकाम रहे और भारत 50 ओवर में 236 रन पर ढेर हो गया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जब धोनी की पारी पर सवाल किया तो कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग तेजी से नतीजे पर पहुंच जाते हैं। जब वह अच्छा करता है तो लोग उसे अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहते हैं और जब चीजें सही नहीं होती तो लोग उसे निशाना बनाते हैं।’’ कोहली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा, ‘‘हमारा विचार पारी में गहराई लाना है। उसके पास अनुभव है लेकिन कभी कभी चीजें आपके पक्ष में नहीं होती। हमें उस पर और सभी खिलाड़ियों की क्षमता पर पूरा विश्वास है।’’ 

प्रमुख खबरें

MS Dhoni की पैर की मांसपेशियां फट चुकीं, फिर भी CSK के खेल रहे है IPL

सभी दल मुस्लिम वोट तो चाहते हैं, लेकिन वे समुदाय से कोई प्रत्याशी नहीं तलाश पाए : Asaduddin Owaisi

लालू के बयान पर योगी का पलटवार, बोले- धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे बीआर अंबेडकर

इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप, पुणे की महिला समेत 5 को NIA कोर्ट ने सुनाई सजा