खिताब जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद फूट-फूटकर रोए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

By अनुराग गुप्ता | Oct 12, 2021

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों मिली हार के बाद विराट कोहली की टीम का सपना चकनाचूर हो गया है। आपको बता दें कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली का यह आखिरी आईपीएल था जिसका सफर केकेआर के हाथों मिली हार के बाद समाप्त हो गया। 

इसे भी पढ़ें: जब तक आईपीएल खेल रहा हूं, आरसीबी के लिये ही खेलूंगा : कोहली 

मैदान में रोते हुए नहीं दिखाई दिए कोहली

बहुत कम मौके ऐसे हैं जब विराट कोहली को मैदान पर रोते हुए देखा गया है। आपको बता दें कि साल 2016 में विराट कोहली की टीम फाइनल में हार गई थी लेकिन विराट कोहली इतना ज्यादा भावुक नहीं हुए थे जितना बीती रात को देखा गया। विराट के साथ-साथ एबी डिविलियर्स भी रोते हुए दिखाई दिए।

जानकारों का कहना है कि पिता के निधन के बाद भी विराट कोहली रोते हुए नहीं दिखाई दिए थे। एक बार विराट कोहली ने पिता के निधन पर कहा था कि उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया था लेकिन वो रोए नहीं थे बल्कि सन्न रह गए थे।  

इसे भी पढ़ें: नारायण के हरफनमौला खेल से केकेआर ने तोड़ा कोहली का आईपीएल जीतने का सपना 

गौरतलब है कि 4 विकेट लेने के बाद 15 गेंद में 26 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले सुनील नारायण के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से केकेआर ने आरसीबी को चार विकेट से हरा दिया था।

प्रमुख खबरें

Loksabha Elections 2024: मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर, UP में 10 सीटों पर जारी है मतदान

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग