केकेआर को सनराइजर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा: कुलदीप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2018

कोलकाता। दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर कुलदीप यादव का मानना है कि आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को जब उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी तो उसे घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। केकेआर को अपने दोनों प्लेआफ मैच ईडन गार्डंस पर खेलने का मौका मिला है। उसने एलिमिनेटर में राजस्थान रायल्स को हराकर कल लगातार चौथी जीत दर्ज की। अब उन्हें सनराइजर्स से दूसरे क्वालीफायर में खेलना है। कुलदीप ने कहा, ''सनराइजर्स के लिये मुंबई से यहां आकर खेलना कठिन होगा। मुंबई के विकेट में उछाल थी जबकि ईडन की विकेट स्पिनरों की मददगार है। यह हमारा घरेलू मैदान है तो हमारे लिये यहां खेलना आसान है।’’ उसने हालांकि कहा कि उनकी टीम सनराइजर्स को हलके में नहीं ले रही है।

उसने कहा, ‘‘हम नतीजों पर नहीं देख रहे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने चार मैच जीते या उन्होंने चार जीते। अभी हमारी प्राथमिकता अगला मैच जीतना है।’’ कुलदीप ने कहा, ‘‘यह नाकआउट चरण है और अब हर मैच महत्वपूर्ण है। वह बहुत अच्छी टीम है और हम एक बेहतरीन मैच के लिये तैयार हैं।’’ कुलदीप ने 25 गेंद में नाबाद 49 रन बनाने वाले आंद्रे रसेल की भी तारीफ की। उसने कहा, ‘‘यह बेहतरीन पारी थी। उसने डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी भी की और मैन आफ द मैच रहा।’’

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Prajwal Revanna Sex Scandal: अपहरण मामले में फंसे प्रज्वल के पिता, एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

20 साल बाद संजय निरुपम की हुई घर वापसी, महायुति को कितना होगा फायदा?