कोलकाता मेट्रो को मिलेंगी 40 एसी गाड़ियां, पहली खेप पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017

कोलकाता। कोलकाता मेट्रो को जल्द ही 40 नयी वातानुकूलित गाड़ियां मिल जाएंगी। इसकी पहली खेप मेट्रो को मिल चुकी है। मेट्रो की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी ने यहां बताया, ‘‘कोलकाता मेट्रो ने इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) पेरमबूर, डालियान और चीन के झोंगझू सीआरआरस को नई गाड़ियां तैयार करने को कहा है। इंद्राणी ने बताया कि आईसीएफ पेरमबूर में निर्मित नयी वातानुकूलित ट्रेन शहर में आ गई है जिस पर राज्य की कलाकृतियां उकेरी गयी हैं।

इसे सितंबर में दुर्गा पूजा से पहले चलाया जाएगा लेकिन इससे पहले इसे प्रायोगिग तौर पर चलाया जाएगा। देश की पहली मेट्रो सेवा को ट्रेनों की दूसरी खेप आईसीएफ से सितंबर में आएगी जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से 38 और ट्रेनें आएंगी। प्रवक्ता ने बताया कि पहले ही आ चुकी और सितंबर में आने वाली वातानुकूलित ट्रेनों के अलावा पेरामबूर से 14 अन्य ट्रेने मंगाई गईं है। बनर्जी ने बताया, ''मेट्रो को चीन के डालियान में बनायी गयी 14 नयी ट्रेनें भी इस साल के अंत में मिलना शुरू हो जाएंगी।’’ कोलकाता मेट्रो इस समय शहर के दक्षिणी हिस्से में कवि सुभाष से उत्तरी हिस्से में नोआपारा के बीच 27.22 किलोमीटर में चलती है।

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम