यह तमन्ना लिए जोश के साथ मैदान पर उतरे थें कृणाल पंड्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2018

इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी के जरिये मुंबई इंडियन्स की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर कृणाल पंड्या ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जतायी है– पंड्या ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में कल रात खेले गये आईपीएल मैच के दौरान 12 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने देर रात संवाददाताओं से कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं– पिछले मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मुझे बल्लेबाजी का इसी तरह का अवसर मिला था। लेकिन मैं अपनी टीम के लिये अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सका था।"

 

मुंबई इंडियन्स के लिये "करो या मरो" वाले मैच में कल पासा पलटने वाले 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "इस बार बल्लेबाजी के लिये मैदान पर उतरने के दौरान मैं जोश से भरा था कि मुझे अपनी टीम को जिताना ही है। मेरे लिये अपनी टीम की जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा, "होलकर स्टेडियम का मैदान दूसरे मैदानों के मुकाबले छोटा है। लिहाजा हमें शुरूआत से ही लग रहा था कि इस मैदान पर विजयी स्कोर हासिल किया जा सकता है।" पंड्या ने कहा कि पहली पारी में किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी के समय उनकी टीम ने खासकर पॉवर प्ले के दौरान गेंद की रफ्तार में चतुराई भरे परिवर्तन किये और कई मौकों पर धीमी गेंदबाजी की। इस वजह से उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक सकी। 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal