प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का 60 वर्ष की उम्र में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2020

मुम्ब। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (पीजीआई) के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। पीजीआई के प्रवक्ता ने बताया कि मक्कड़ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में थे, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। पीजीआई ने एक बयान में कहा कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। बयान में कहा, ‘‘आज हमने अपनी सबसे बड़ी ताकत को खो दिया। कुलमीत की जगह कोई नहीं ले सकता। उनकी लगन, निष्ठा और प्रतिबद्धता को उनकी गहरी सहानुभूति और कठिन परिस्थितियों में रास्ता खोजने की अद्वितीय क्षमता से आंका जा सकता है।’’  

इसे भी पढ़ें: ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा नहीं पहुंच पायी मुंबई, आलिया ने ऐसे कराए पिता के अंतिम दर्शन 

उसने कहा, ‘‘आज हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया जिसने भारतीय फिल्म तथा टेलीविजन जगत के विकास में पर्दे के पीछे रहकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारे प्रिय कुलमीत, आपकी हमेशा बहुत याद आएगी। आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी।’’ फिल्मकार करण जौहर, अशोक पंडित, सुभाष घई, आशुतोष गोवारिकर, मधुर भंडारकर और अभिनेता संजय सूरी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा