Kumar Mangalam बिड़ला पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला बुधवार को पद्मभूषण से सम्मानित होने के साथ ही देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कारों को पाने वाले अपने परिवार के चौथे सदस्य बन गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 55 वर्षीय बिड़ला को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मभूषण से सम्मानित किया। इसके पहले बिड़ला की मां राजश्री बिड़ला को भी वर्ष 2011 में पद्मभूषण सम्मान मिल चुका है। उनके परदादा जी डी बिड़ला को भी वर्ष 1957 में दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया था।

वहीं कुमार मंगलम बिड़ला के दादा बी के बिड़ला के चचेरे भाई जी पी बिड़ला को भी वर्ष 2006 में पद्मभूषण से पुरस्कृत किया गया था। इस तरह वह अपने परिवार से पद्म पुरस्कार पाने वाले चौथे सदस्य बन गए हैं। उन्होंने 28 साल पहले आदित्य बिड़ला समूह की कमान संभाली थी और इस दौरान इसका विस्तार नए कारोबारी क्षेत्रों में भी किया। अभी इस समूह की मौजूदगी दुनिया के 36 देशों में है। कुमार मंगलम बिड़ला ने बयान में कहा, ‘‘राष्ट्र-निर्माण और ट्रस्टीशिप की भावना ने पीढ़ियों से मेरे परिवार का मार्गदर्शन किया है। यह राष्ट्रीय सम्मान पाना वाकई में विनम्रता की बात है।’’ उन्होंने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या