कुमारस्वामी को उम्मीद, कांग्रेस के समर्थन से कार्यकाल पूरा करेगी सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2019

बेंगलुरू। कांग्रेस के साथ रिश्तों में खिंचाव के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को उम्मीद जतायी कि उनकी सरकार गठबंधन सहयोगी तथा अन्य के समर्थन और आशीर्वाद से पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

इसे भी पढ़ें: देवेगौड़ा और कुमारस्वामी से नायडू करेंगे मुलाकात

कार्यकाल के एक साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने किसानों के लिए फसल कर्ज माफी सहित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में बढ़ते असंतोष के बीच कुमारस्वामी से मिले वेणुगोपाल, गठबंधन सुरक्षित !

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य के लोगों, अपने पिता, मार्गदर्शक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल (एआईसीसी महासचिव), सिद्धरमैया (सीएलपी नेता), सभी जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों का शुक्रिया अदा करता हूं।’’ जेडीएस नेता ने एक संदेश में कहा, ‘‘उम्मीद है कि आपके समर्थन और आशीर्वाद से अगले चार साल तक यह सरकार चलती रहेगी।’’

 

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू