कुंडली में कमजोर गुरु को ठीक करने के लिए करें ये उपाय, जल्द होगा लाभ

By प्रिया मिश्रा | Aug 31, 2021

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है। लेकिन अगर कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर हो तो व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहा जाता है कि अगर कुंडली में गुरु की खराब स्थिति हो तो व्यक्ति को शादी और शिक्षा पूरी करने में बाधा आती है। इससे जातक को सांस या फेफड़े की बीमारी, गले या आँखों में तकलीफ भी हो सकती है। ज्योतिषशास्त्र में  गुरु ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के कई उपाय बताए गए हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुंडली में कमजोर गुरु को ठीक करने के उपाय बताने जा रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: जीवन में चाहते हैं धन-दौलत तो बुधवार को करें ये ज्योतिषीय उपाय

गुरुवार को बृहस्पतिदेव की प्रतिमा को पीले कपड़े पर रखें और पूजा करें। प्रतिमा पर केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और प्रसाद के लिए पीले पकवान या फल चढ़ाएं।


बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करें और उस पर पीली वस्तुएँ अर्पित करें। इस दिन पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें और शाम के समय पेड़ के नीचे दीपक जलाएं। ऐसा करने से बृहस्पति का अशुभ प्रभाव समाप्त होता है और गुरु की स्थिति मजबूत होती है।    


अगर कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है तो बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखें। इसमें पीले रंग के कपड़े पहनें और बिना नमक का भोजन लें। 


बृहस्पतिवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करें और पीली वस्तुओं का दान करें। इस दिन गुड़, चना, पीले वस्त्र और चने की दाल दान करें। इससे गुरु की स्थिति मजबूत होती है और आर्थिक तंगी दूर होती है।

इसे भी पढ़ें: लक्ष्मी जी को करना है प्रसन्न तो शुक्रवार को पढ़ें यह मंत्र, भर जाएगी आपकी तिजोरी

गुरुवार के दिन शिवजी को लड्डू का भो लगाएं। ऐसा करने से गुरु की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। 


बृहस्पतिवार के दिन गुरु मंत्र 'ॐ बृं बृहस्पते नम:।' का 108 बार जाप करें।  


 गुरुवार को पूजा करने के बाद अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं। यदि केसर नहीं हो तो हल्दी का तिलक भी लगा सकते हैं।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग