कुवैत के शासक अमेरिकी अस्पताल में भर्ती, ट्रम्प के साथ बैठक स्थगित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2019

कुवैत सिटी। कुवैत के शासक अमीर शेख सबा अल-अहमद अल-सबा को चिकित्सा परीक्षण के लिए अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अमीरी दीवान (शाही दरबार) मामलों के प्रभारी मंत्री शेख अली जर्राह अल-सबा ने कहा कि इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ 12 सितंबर को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

आधिकारिक कूना समाचार एजेंसी के अनुसार, ‘‘शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को चिकित्सा परीक्षणों के लिए अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसलिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ होने वाली बैठक के समय में बदलाव किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि बैठक की नयी तारीख की घोषणा बाद में होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: अफगान सरकार ने तालिबान शांति वार्ता में अमेरिका के ‘‘ईमानदार प्रयासों’’ की सराहना की

व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि ट्रम्प के साथ बैठक स्थगित कर दी गई है। व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति अपने मित्र के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं, ठीक होने पर उनका वाशिंगटन में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi