कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने बंधन बैंक से इस्तीफा दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2019

नयी दिल्ली। बंधन बैंक ने शुक्रवार को कहा कि कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यम ने उसके निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। सुब्रमण्यम बंधन बैंक में स्वतंत्र निदेशक थे। सरकार द्वारा आर्थिक सलाहकार बनाये जाने के बाद उन्होंने यह इस्तीफा दिया। सरकार ने उन्हें सात दिसंबर को अगले तीन साल के लिये मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की है।

 

इसे भी पढ़ेंः आंकड़ों की सुरक्षा के लिए विधेयक लाया जाएगा: रविशंकर प्रसाद

 

बैंक ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हम यह बताना चाहेंगे कि केंद्र सरकार का मुख्य आर्थिक सलाहकार बन जाने के कारण प्रोफेसर कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यम ने चार जनवरी 2019 को एक ईमेल के जरिये बंधन बैंक के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक का पद छोड़ दिया है।’’ पिछले साल जून में अरविंद सुब्रमण्यम के इस्तीफा दे देने के बाद से मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद खाली चल रहा था।

प्रमुख खबरें

वाराणसी एयरपोर्ट पर बम फिट है, रिमोट दबाते धमाका होगा, बनारस समेत 30 हवाईअड्डों को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी भरा मेल

Summer Drinks: खाली पेट पिएं सौंफ और मिश्री का पानी, मिलेंगे अद्भुत 6 फायदे

Uber Cup 2024: चीन ने भारतीय महिला टीम को 5-0 से हराया

Anupamaa के सेट पर रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच रोज होता है झगड़ा, शो के निर्देशक हुए परेशान! इस शीत युद्ध का कैसे होगा अंत?