La Liga: लगातार पांचवीं जीत से रीयाल मैड्रिड के करीब पहुंचा एटलेटिको

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2023

मैड्रिड। एटलेटिको मैड्रिड ने रविवार को यहां रायो वालेकानो को 2-1 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल मैड्रिड से अब सिर्फ दो अंक पीछे है। एटलेटिको की ओर से पहले हाफ में नेहुएल मोलिना और मारिये हरमोसो ने दो मिनट के भीतर दो गोल दागकर टीम की 11 मैच में नौवीं जीत सुनिश्चित की। रायो को 62वें मिनट से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जब फ्लोरियन लेजेयुन को मैच से बाहर किया गया।

इसे भी पढ़ें: भारत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में तीन पदक जीते

रीयाल मैड्रिड को शनिवार को घरेलू मैदान पर विलारीयाल के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। सोमवार को गिरोना से भिड़ने वाले बार्सीलोना ने शीर्ष पर मजबूत बढ़त बना रखी है। टीम मैड्रिड से 12 जबकि एटलेटिको से 14 अंक आगे है।

प्रमुख खबरें

Delhi में धुंध की मोटी चादर छाई, AQI बहुत खराब श्रेणी में बरकरार

Assam Horrific Incident | पहले धारदार हथियार से हमला, फिर जादू टोना करने के संदेह में दंपति को जिंदा जलाया गया, असम के गांव में डरावनी वारदात

ये खूबसूरत लड़की बनेगी प्रधानमंत्री? अचानक जायमा की एंट्री से हिला बांग्लादेश

भारत में युवाओं से परंपरा और आधुनिकता के बीच किसी एक को चुनने के लिए नहीं कहा जाता: Dharmendra Pradhan