La liga league: पेड्री के गोल से जीता बार्सिलोना, रियाल मैड्रिड पर बनाई छह अंक की बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2023

बार्सिलोना। मिडफील्डर पेड्री के गोल की मदद से बार्सिलोना ने शनिवार को यहां गिरोना पर 1-0 से जीत दर्ज करके स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में अपने करीबी प्रतिद्वंदी रियाल मैड्रिड पर छह अंक की बढ़त बना दी है। बार्सिलोना की तरफ से अपना 100वां मैच खेल रहे पेड्री ने 61वें मिनट में महत्वपूर्ण गोल किया। इस जीत से बार्सिलोना के 18 मैचों में 47 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड के 17 मैचों में 41 अंक है। पेड्री अभी केवल 20 साल के हैं और उन्होंने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतर कर गोल दागा।

इसे भी पढ़ें: Czech Republic की जोड़ी ने जीता Australian Open का महिला युगल खिताब

लियोनेल मेसी के बार्सिलोना छोड़ने के बाद स्पेन के इस मिडफील्डर ने क्लब की तरफ से अहम भूमिका निभाई है। अन्य मैचों में गेटाफे ने बोर्जा इग्लेसियस के पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से रियाल बेटिस को 1-0 से हराया जबकि सेविला ने युसुफ एन नेसरी के दो गोल की मदद से एल्ची पर 3-0 से जीत दर्ज की। कैडिज ने एक अन्य मैच में मालोर्का को 2-0 से पराजित किया।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा