कुशीनगर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मजदूर की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2025

कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया उर्फ अकटहां गांव के समीप एक ईंट भट्टे के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मथौली चौकी के प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली के गांव फरदहां निवासी अमेरिका पटेल (60) पुत्र रामदेव पटेल मठिया उर्फ अकटहा स्थित ईट भट्ठा पर मजदूरी करता था। मंगलवार की रात को ईंट भट्ठा पर मिट्टी ढुलाई का काम हो रहा था।

इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे पास खड़ा अमेरिका पटेल दबकर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि भट्ठा मालिक ने खुद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी