लाहिड़ी ने अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट में कट में प्रवेश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2020

ला क्विंटा (अमेरिका)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बैक नाइन पर चार बर्डी से छह अंडर 66 का कार्ड खेलकर कट में प्रवेश किया। लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 70-70 का कार्ड खेला था। इससे तीन दौर में उनका कुल स्कोर 10 अंडर 206 हो गया है और वह संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर चल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: स्वर्ण पदक जीतने से दिखता है ओलंपिक वर्ष में तैयारियां सही दिशा में: विनेश

यहां कट तीसरे दौर के बाद मिला और यह नौ अंडर का तय हुआ। लाहिड़ी ने तीसरे दौर में शानदार कार्ड की बदौलत बीती रात संयुक्त 84वें स्थान से संयुक्त 43वें स्थान पर छलांग लगायी।  टूर्नामेंट के मेजबान फिल मिकेलसन कट में जगह बनाने में असफल रहे।

इसे भी पढ़ें: कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर शुल्क-मुक्त स्टोर का ठेका जीएमआर एयरपोर्ट्स को मिला

प्रमुख खबरें

भेदभाव के आधार पर कोई कानून पास नहीं किया जाना चाहिए..., मनरेगा के नाम बदलने पर लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

Border 2 Teaser OUT | सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ का वॉर ड्रामा, आपके अंदर जगाएगा देशभक्ति

Filmfare OTT Awards 2025 | ब्लैक वारंट का दबदबा, सान्या मल्होत्रा ​​ने मिसेज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता | Full Winners List

गाड़ी में बिठाया और ले पहुंचे म्यूज़ियम, PM मोदी के लिए ड्राइवर बने क्राउन प्रिंस