अटल जी के आखिरी दर्शन के लिए दिल्ली की सड़कों पर लाखों लोगों की भीड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास से दीन दयाल मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में ले जाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों किनारों पर लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन की लालसा में खड़े रहे। जब वाजपेयी जी का पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय में रखा गया है ऐसे में उनके दर्शन के लिए दिल्ली की सड़कों पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग किसी तरह से अपने नेता को देखना चाहते हैं। 

ऐसा कहा जा रही है कि जैसे- जैसे वक्त बितेगा वैसे-वैसे लोगों का तांता बढ़ता जाएगा। बता दें कि वाजपेयी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर एक बजे भाजपा मुख्यालय से शुरू होगी। उनका अंतिम संस्कार शाम चार बजे ‘राष्ट्रीय स्मृति स्थल’ पर किया जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर जेवर विधायक का सख्त कदम, लापरवाही बरतने वालों अधिकारियों व दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Odisha: PM Modi के वार पर नवीन पटनायक का पलटवार, बोले- दिन में सपने देख रही भाजपा