कश्मीर में आंतकी हमले के दौरान शहीद हुआ MP का लाल कर्णवीर

By सुयश भट्ट | Oct 21, 2021

भोपाल। जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के चल रहे ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से हुई क्रास फायरिंग में सतना के कर्णवीर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। सर्च ऑपरेशन के दौरान रोड ब्लाक में कर्णवीर अपने तीन अन्य साथियों के साथ तैनात थे।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक के बेटे पर इनाम बढ़कर 25 हजार हुआ, गृह मंत्री बोले सरेंडर करे करण 

हालांकि कर्णवीर ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया लेकिन क्रास फायरिंग में गोली उनके सिर और सीने में लगी। जिससे मौके पर ही वे शहीद हो गए। इस एनकाउंटर में इनके साथ रहे तीन अन्य जवान भी घायल हैं।

आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों से जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। सोपियां में आतंकियों के होने खुफिया सूचना मिलने पर सेना ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। सर्चिंग के दौरान कोई बाधा न हो उसके लिए सेना ने एरिया को पूरी तरह से घेरे में लेते हुए जगह-जगह रोड ब्लाक तैयार किये थे।

इसे भी पढ़ें:इंदौर के फेक पुलिस अधिकारी मामले में महिला तांत्रिक की हुई एंट्री, दोनों ने 20 लाख रुपए ठगे 

जानकारी के मुताबिक लगभग 4 बजे इन्हें एक संदिग्ध कार आते हुए दिखी। इसे रोकने का संकेत दिया गया। लेकिन कार नहीं रुकी। तब कर्णवीर ने उन पर हमला बोला। उधर आतंकियों ने भी कार के अंदर से ही इन पर फायर करना शुरू कर दिया। इस मुठभेड़ में कार सवार दोनों आतंकी मारे गए।

प्रमुख खबरें

मां को ढाल बनाने पर बड़े भाई ने अजित दादा को सुनाई खरी-खरी, कहा- दीवार फिल्म का डायलॉग...

मुसलमानों को मिले पूरा आरक्षण, लालू के बयान पर मोदी बोले- कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मंशा का हुआ खुलासा

LokSabha Elections 2024: बसपा के मुस्लिम प्रत्याशी किसे पहुचायेंगे फायदा किसका करेंगे नुकसान

Vladimir Putin ने रूसी राष्ट्रपति के रूप में अपना पांचवां कार्यकाल शुरू किया