इस सीट से चुनावी सफर की शुरूआत करेंगी लालू की बहू ऐश्वर्या!

By अंकित कुमार | May 29, 2018

इस महीने राजद नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप यादव ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंध गये। शादी धूम-धाम से पटना के विशाल वेटरनेरी कॉलेज संपन्न हुई जिसमें कई वीआईपी और हजारों आम लोगों ने हिस्सा लिया। शादी के बाद अब ऐश्वर्या राय के चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। लालू खुद छपरा से चार बार सांसद रह चुके हैं। छपरा को RJD का गढ़ माना जाता है। जब 2014 में लालू को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य कर दिया गया था तो उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को चुनावी मैदान में उतारा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 

 

अब जब 2019 का आम चुनाव पास है, ऐसे में लालू परिवार लालू के स्थान पर पर किसी मजबूत उम्मीदवार को उतारना चाहेगा। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोग प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या छपरा से आती है और उनके पिता चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा से विधायक भी है। ऐसे में ऐश्वर्या RJD के लिए छपरा से एक अच्छी विकल्प हो सकती हैं। छपरा की जनता की भावना भी उनके साथ जुड़ सकती है। RJD खेमें में इस बात की चर्चा भी शुरू हो गई है कि ऐश्वर्या राय राजनीति में एंट्री ले सकती हैं, पर अंतिम फैसला लालू प्रसाद के परिवार और खुद ऐश्वर्या को लेना है। पर सूत्रों की माने तो लालू परिवार इस पर विचार करना शुरू कर चुका है। फिलहाल BJP के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रुढ़ी यहां से सांसद हैं और अगर ऐश्वर्या चुनाव लड़ती हैं तो रुढ़ी के लिए मुश्किले खड़ी हो सकती है। 

प्रमुख खबरें

दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन से कांग्रेस की परेशानी बढ़ी, दो नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Delhi School Bomb Threat| बम की खबर से परेशान हुए पैरेंट्स, जल्दबाजी में बच्चों को स्कूल से लेने पहुंचे

Maharashtra Day । महाराष्ट्र आर्थिक महाशक्ति है, साइबर सुरक्षा लागू करने में भी अग्रणी : राज्यपाल रमेश बैस

मोदी के ‘भटकती आत्मा वाले तंज पर शरद पवार का पलटवार, बोले- मैं आम आदमी और किसानों के लिए 100 बार बेचैन होने को तैयार