भैंस की सवारी करने वाले लालू यादव ने किसानों, पशुओं का ध्यान नहीं रखा: गिरिराज सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2020

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजद नेता लालू यादव ने भैंस की सवारी की और अपनी सरकार के दौरान चरवाहा विद्यालय जरूर खोला, लेकिन अपनी सरकार के दौरान किसानों, पशुपालकों एवं पशुओं का ध्यान रखने की कोई जरूरत महसूस नहीं की। गिरिराज सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बिहार में 89 प्रतिशत गरीब, किसान, मजदूर गांव में रहते हैं और राज्य में लगभग 2.5 करोड़ पशु हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राजद नेता लालू प्रसाद भैंस पर जरूर बैठे और अपनी सरकार के दौरान चरवाहा विद्यालय जरूर खोला, लेकिन किसानों, पशुपालकों एवं पशुओं का ध्यान रखने की कोई जरूरत महसूस नहीं की और उन्हें बदनाम ही किया।’’ बिहार के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने भैंस की पीठ पर बैठने की राजनीति नहीं की,लेकिन उन्होंने केंद्र के साथ मिलकर राज्य में पशुओं के टीकाकरण का अभियान चलाया तथा किसानों एवं पशुपालकों को मजबूत बनाने का काम किया।

प्रमुख खबरें

Noida में कपड़े बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

अलास्का की चोटी पर चढ़ाई करते वक्त गिरे पर्वतारोही का शव बरामद

अक्टूबर-दिसंबर में 448 अवसंरचना परियोजनाओं की लागत 5.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Cinnamon For Period Pain: पीरियड के दर्द से ना हों परेशान, दालचीनी दिलाएगी आराम