जलवायु संरक्षण के क्षेत्र में लैंक्सेस ने बनाया अहम स्थान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2017

ठाणे। संयुक्त राष्ट्र विश्व विकास सूचना दिवस पर अंतरराष्ट्रीय जलवायु संरक्षण पहल कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट (सीडीपी) ने विशेष रासायन कंपनी लैंक्सेस को सम्मानित किया है। इस कंपनी ने इस साल के मूल्यांकन में सबसे अधिक अंक अर्जित किये जिसके कारण इसे सीडीपी की क्लाइमेट ए लिस्ट में सूचीबद्ध किया गया है।

इस सूची में शामिल हो कर यह कंपनी उत्सर्जन कम करने, जलवायु जोखिमों को दूर करने और न्यून कार्बन वाली अर्थव्यवस्था का विकास करने वाली कंपनियों की श्रेणी में शामिल हो गई है। गौरतलब है कि सीडीपी उत्सर्जन कम करने, जलवायु जोखिमों को दूर करने और न्यून कार्बन वाली अर्थव्यवस्था का विकास करने वाली कंपनियों पर नजर रखती है और उनका मुल्यांकन करती है।

सीडीपी ने इस पहल के दौरान कई हजार कंपनियों का सर्वेक्षण कर यह सूची तैयार की है। जिसमें लैंक्सेस को क्लाइमेट ए श्रेणी के शिर्ष पांच कंपनियों में शामिल किया गया है। 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं