By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2017
ठाणे। संयुक्त राष्ट्र विश्व विकास सूचना दिवस पर अंतरराष्ट्रीय जलवायु संरक्षण पहल कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट (सीडीपी) ने विशेष रासायन कंपनी लैंक्सेस को सम्मानित किया है। इस कंपनी ने इस साल के मूल्यांकन में सबसे अधिक अंक अर्जित किये जिसके कारण इसे सीडीपी की क्लाइमेट ए लिस्ट में सूचीबद्ध किया गया है।
इस सूची में शामिल हो कर यह कंपनी उत्सर्जन कम करने, जलवायु जोखिमों को दूर करने और न्यून कार्बन वाली अर्थव्यवस्था का विकास करने वाली कंपनियों की श्रेणी में शामिल हो गई है। गौरतलब है कि सीडीपी उत्सर्जन कम करने, जलवायु जोखिमों को दूर करने और न्यून कार्बन वाली अर्थव्यवस्था का विकास करने वाली कंपनियों पर नजर रखती है और उनका मुल्यांकन करती है।
सीडीपी ने इस पहल के दौरान कई हजार कंपनियों का सर्वेक्षण कर यह सूची तैयार की है। जिसमें लैंक्सेस को क्लाइमेट ए श्रेणी के शिर्ष पांच कंपनियों में शामिल किया गया है।