लार्सन एंड टूब्रो इस साल 1,500 लोगों की करेगी नियुक्ति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2019

नयी दिल्ली। बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) इस साल 1,500 लोगों को रोजगार देगी। कंपनी हर साल लगभग इतने लोगों की नियुक्ति करती है। लार्सन एंड टूब्रो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-(कॉरपोरेट एचआर) योगी श्रीराम ने  कहा की कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च, 2018 को 42,924 रही, जो 31 मार्च, 2017 को 41,466 रही थी। औसतन हर साल हम लोग सभी विभागों में मिलाकर 1,500 लोगों की नियुक्ति करते हैं और हमारा मानना है कि यह तब तक जारी रहेगा, जबतक कारोबार की स्थिति में बहुत अधिक बदलाव ना हो जाए। 

इसे भी पढ़ें: प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रस्तावित एल एंड टी माइंडट्री सौदे को मंजूरी दी

श्रीराम ने कहा कि एलएंडटी में इस्तीफा देने वालों की तादाद लगभग पांच प्रतिशत के आसपास होती है, जो उद्योग के लिहाज से सबसे कम है। एलएंडटी की मानव संसाधन से जुड़ी नीतियों का विवरण देते हुए श्रीराम ने कहा,  हम महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके करियर के विकास को ध्यान में रखकर नीति बनाने पर जोर दे रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल