#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 20 May 2019

By अर्चना द्विवेदी | May 20, 2019

ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक मोदी की वापसी, राजग को मिल सकती हैं 300+ सीटें

लोकसभा चुनाव के रविवार शाम आए ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने जा रहे हैं। यहां तक कि कुछ एक्जिट पोल ने भाजपा नीत राजग को बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कहीं अधिक 300 प्लस सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि कई एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा-गठबंधन को उत्तर प्रदेश में खासा नुकसान हो रहा है। 2014 के आम चुनाव में पार्टी को 71 सीटें मिली थीं। एबीपी नीलसन की मानें तो भाजपा-गठबंधन को उत्तर प्रदेश में सिर्फ 22 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि न्यूज24 चाणक्य के अनुसार राजग को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। भगवा पार्टी को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस बार ज्यादा फायदा होता दिख रहा है।

एग्जिट पोल में शीला दीक्षित और केजरीवाल से दिल्ली नाराज, BJP दर्ज करेगी जीत

अधिकतर एक्जिट पोल में यह पूर्वानुमान जताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने वाली है। कई एक्जिट पोल के अनुसार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिलने वाली है। कुछ एक्जिट पोल में कहा गया कि कांग्रेस को दिल्ली में एक सीट मिल सकती है। यदि एक्जिट पोल सही साबित हुए तो यह aam aadmi party के लिये बड़ा झटका होगा।

नतीजे से पहले अखिलेश ने की मायावती से मुलाकात

एग्जिट पोल में केंद्र में राजग की सरकार बनने के कयासों के बीच गठबंधन सहयोगी बसपा प्रमुख मायावती से आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुलाकात की। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सपा बसपा और राष्ट्रीय लोक दल ने गठबंधन कर लिया था। अखिलेश आज दोपहर बसपा प्रमुख के घर पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक बात हुई। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है। 

एग्जिट पोल के बाद चंद्रबाबू नायडू का दावा, 1000 फीसदी TDP दर्ज करेगी जीत

एग्जिट पोल सामने आने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया में कई तरह की समस्याएं हैं। चुनाव आयोग को उन सभी समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए। इसी बीच टीडीपी की जीत के दावे भी किए। उन्होंने कहा कि मुझे 1000 फीसदी भरोसा है कि टीडीपी चुनाव जीतेगी।

खतरे में कमलनाथ सरकार, भाजपा ने की शक्ति परीक्षण की मांग

एग्जिट पोल आने के बाद भाजपा का उत्साह चरम पर है। एग्जिट पोल के अनुसार अगर लोकसभा चुनाव के परिणाम आते है तो इसका असर कुछ राज्यों की सरकारों पर भी पड़ेगा जिसकी शुरूआत मध्यप्रदेश से हो गई है। जी हां, मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करते हुए दावा किया कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में चल रही है। वहीं सरकार की तरफ से कहा गया है कि हम मजबुती से सरकार चला रहे है और भाजपा दिन में सपने देखना बंद करें। 

चुनाव बाद के परिदृश्य के लिए विपक्षी दलों के साथ तृणमूल की बातचीत जारी

एग्जिट पोल के पूर्वानुमान से नाराज तृणमूल कांग्रेस अब जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर चुनाव के बाद के गुणा-भाग में जुट गई है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को नकारते हुए कहा, हमें एग्जिट पोल रिपोर्ट की चिंता करने की जरूरत नहीं है, जो अधिकतर मामलों में ठीक नहीं होते। चुनाव के बाद के परिदृश्य को लेकर भी सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत जारी है।

अब राजभर संभालेंगे बर्खास्त ओमप्रकाश का मंत्रालय

उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले दो साल से धमकी भरे अंदाज और बगावती तेवर से भाजपा को डराने की कोशिश करने वाले ओम प्रकाश राजभर की मंत्रिमंडल से तो छुट्बटी हो गई। भाजपा ने ओम प्रकाश राजभर के सारे विभाग अनिल राजभर को सौंप दिए हैं। भाजपा द्वारा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर को ओम प्रकाश राजभर के सभी पद दिए जाने को राजभर जाति के बीच संतुलन साधने की कोशिश के रूप में देखा जा सकता है। बता दें कि ओमप्रकाश राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री के पद पर थे।

प्रमुख खबरें

जाति की गंध (व्यंग्य)

Jan Gan Man: Fake Video को लेकर खूब हो रही सियासत, पर रोकने की बात कोई नहीं करता

जबरदस्त फीचर से लेंस है OnePlus Nord CE4, जानें क्या है इसकी कीमत

अनंतनाग-राजौरी लोस सीट पर स्थगित करने के लिए Farooq Abdullah ने साधा Election Commission पर निशाना