#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 22 April 2019

By अर्चना द्विवेदी | Apr 22, 2019

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जब तक मैं हूं, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दल अफवाह फैला रहे हैं कि अगर वह सत्ता में लौटे तो आरक्षण में बदलाव होगा। उत्तरी महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि आरक्षण की मात्रा में छेड़छाड़ नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मोदी यहां है, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा हमें दिए गए आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता।’’

राहुल गाँधी ने कहा कांग्रेस की सरकार बनती है तो दो बजट पेश किए जाएंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अगर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो दो बजट पेश किए जाएंगे। इनमें सेएक राष्ट्रीय बजट होगा जबकि दूसरा किसानों का बजट होगा। राहुल ने हैदरगढ़ तहसील के चौबसी गांव में एक जनसभा में कहा,  कांग्रेस किसानों हित के लिए ऐतिहासिक कार्य करने जा रही है ... केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस बार दो बजट पेश होंगे। एक राष्ट्रीय बजट होगा और दूसरा किसानों का बजट होगा। अब हिंदुस्तान के किसी भी किसान को कर्जा ना लौटाने पर जेल नहीं भेजा जाएगा।

साध्वी प्रज्ञा के बचाव में उतरे अमित शाह, कहा- आतंकियों के लिए सोनिया ने बहाए थे आंसू

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने UPA अध्यक्षा सोनिया गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर के वक्त सोनिया गांधी ने आतंकियों के लिए आंसू बहाए थे। बटला हाउस एनकाउंटर को UPA सरकार पर धब्बा बताते हुए शाह ने सवाल किया कि क्या सोनिया ने कभी शहीदों के लिए आंसू बहाए हैं? साध्वी प्रज्ञा का बचाव करते हुए शाह ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा पर हिंदू टेरर के नाम से एक फर्जी केस बनाना गया था, दुनिया में देश की संस्कृति को बदनाम किया गया, कोर्ट में केस चला तो इसे फर्जी पाया गया। 

अनारकली वाले बयान पर आजम खान के पुत्र पर जयाप्रदा ने किया पलटवार

बॉलीवुड अभिनेत्री एवं लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने सोमवार को सपा उम्मीदवार आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के अनारकली  वाले बयान के लिए उन्हें आड़े हाथ लिया और कहा कि इससे पता चलता है कि पिता ओर बेटा दोनों एक महिला का किस तरह सम्मान करते हैं। जयापदा ने रामपुर में कहा,  मैं उसे अपने बेटे के रूप में देखती थी। मैंने उससे यह उम्मीद नहीं की थी क्योंकि मैं उसे शिक्षित व्यक्ति मानती थी। इससे पता चलता है कि पिता—पुत्र किस तरह समाज में एक महिला का सम्मान करते हैं।

श्रीलंका में सीरियल धमाके में 5 भारतीयों समेत 290 लोगों की मौत

श्रीलंका में होटलों और गिरजाघरों को निशाना बनाकर रविवार को ईस्टर पर किए गए सिलसिलेवार विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। पुलिस प्रवक्ता रुवान गुणशेखर ने सोमवार को बताया कि विस्फोटों में 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विस्फोट में घायल हुए विदेशियों और स्थानीय लोगों को कोलंबो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गुणशेखर ने बताया कि विस्फोटों में अभी तक 290 लोगों की मौत हुई है जबकि 500 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में छह भारतीय भी शामिल हैं। गौरतलब है कि करीब एक दशक पहले देश में समाप्त हुए गृह युद्ध के बाद यह सबसे हिंसक घटना है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान