#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 23 August 2019

By अर्चना द्विवेदी | Aug 23, 2019

मैक्रों से मुलाकात के बाद मोदी बोले- भारत और फ्रांस की दोस्ती किसी स्वार्थ पर नहीं टिकी

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आमने-सामने बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय ढंग से कश्मीर मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए और क्षेत्र में किसी तीसरे पक्ष को ‘‘हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए या हिंसा को भड़काना नहीं चाहिए। मैक्रों के बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच दोस्ती किसी स्वार्थ पर नहीं टिकी है, बल्कि यह ‘स्वतंत्रता, समानता और भाइचारे के ठोस सिद्धांतों पर आधारित है। दोनों देश लगातार आतंकवाद का सामना कर रहे हैं और हमारा इरादा आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को व्यापक बनाना है। तीन देशों की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड चार्ल्स फिलिप से मुलाकात करेंगे। जिसके यूनेस्को के डीजी से मुलाक़ात कर पीएम मोदी अबू धाबी के लिए रवाना हो जाएंगे।

जयराम रमेश के बाद सिंघवी ने भी कहा, मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने सहयोगी जयराम रमेश का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है और ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी मदद करता है। 

योगी ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल नये और पुराने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा बृहस्पतिवार की रात कर दिया गया। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक सुरेश खन्ना राज्य के वित्त मंत्री बनाये गये हैं और उनके पास संसदीय कार्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग भी रहेगा। जबकि सिद्धार्थनाथ सिंह से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लेकर जय प्रताप सिंह को सौंपा गया है। सिद्धार्थनाथ सिंह अब खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री होंगे और आशुतोष टंडन को नगर विकास मंत्री बनाया गया है।  

मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फंडिंग रोकने की PAK की कोशिशों से APG असंतुष्ट, हो सकता है ब्लैक लिस्ट

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ओर से संदिग्ध सूची में डाले जाने के बाद अब पाकिस्तान एशिया-पेसेफिक ग्रुप (APG) की ओर से ब्लैक लिस्ट किए जाने के क़गार पर है। APG ने मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए पाकिस्तान की ओर से की जा रही कोशिशों में कई तरह की खामियां पाई हैं। पाकिस्तान की ओर से 50 पैमानों पर सुधार के दावों को लेकर कोई समर्थन नहीं मिल रहा। नौ देशों के इस क्षेत्रीय संगठन में पाकिस्तान 40 पैमानों में करीब तीन दर्जन में नाकाम रहा है।

रविदास मंदिर मामला: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए भीम आर्मी प्रमुख

दिल्ली की एक अदालत ने तुगलकाबाद इलाके में दंगा करने और अवैध रूप से जमा होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और 95 अन्य को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।  

प्रमुख खबरें

पूर्व पाकिस्तानी मंत्री का राहुल की तारीफ करना चिंताजनक, कांग्रेस स्पष्टीकरण दें : राजनाथ सिंह

पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- अच्छी चल रही है चीन से बातचीत

माकपा के खिलाफ व्हाट्सऐप संदेश के लिए आईयूएमएल कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

Tamil Nadu में कांग्रेस नेता का अधजला शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच