#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 25 May 2019

By अर्चना द्विवेदी | May 25, 2019

अवैध रूप से चल रहा था कोचिंग सेंटर, 20 मासूमों की दर्दनाक मौत, 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर

सूरत के सरथाना में 20 छात्रों की जान लेने वाला अग्निकांड तक्षशिला आर्केड बिल्डिंग के उस फ्लोर पर हुआ, जो गैरकानूनी तरीके से बनाया गया था। इस फ्लोर की छत को फाइबर से बनाया गया था। फाइबर में लगी आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई। इस मामले में सरथाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है। आईपीसी की धारा 304-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सूरत क्राइम ब्रांच के एसीपी को सौंपी गई है। अग्निकांड में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

कैबिनेट की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति ने भंग की 16वीं लोकसभा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को 16वीं लोकसभा भंग करने की कैबिनेट की सिफारिश को मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी है। शुक्रवार को कैबिनेट ने 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की थी और राष्ट्रपति से इसे तत्काल प्रभाव से भंग करने का आग्रह किया था। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने कैबिनेट की इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए संविधान के अनुच्छेद 85 के उपबंध 2 के सह उपबंध (ब) के तहत प्राप्त अधिकारियों का प्रयोग करते हुए 16वीं लोकसभा भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए।

मां का आशीर्वाद लेने के बाद काशी जाएंगे मोदी, बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद वह अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे। गुजरात के बाद नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम काशी जाने का है। इस दौरान वह एक बार फिर काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि वह आज अपनी मां का आशीर्वाद लेने के लिए गुजरात जाएंगे। उसके बाद वह काशी जाएंगे और वहां की जनता का शुक्रिया अदा करेंगे।

राहुल के इस्तीफे को CWC ने ठुकराया, मनमोहन बोले- हार और जीत लगी रहती है

लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के समक्ष इस्तीफे की पेशकश कर दी है लेकिन cwc ने उनका इस्तीफ़ा अस्वीकार कर दिया है। हालांकि अभी तक इस्तीफे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। राहुल इस दौरान इस्तीफे को लेकर अड़े रहे। पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने मनाने की कोशिश की और कहा कि हार और जीत तो लगी रहती है, इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं है। 

केंद्र ने SC से कहा- राफेल डील में PMO का दखल नहीं, सभी याचिकाएं हों खारिज

लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने राफेल लड़ाकू विमान डील में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए इसे सबसे बड़ा मुद्दा बनाया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस डील के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया। इन तमाम आरोंपों के बाजवूद देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को चुना और बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया। अब जबकि नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं तो केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब देते हुए राफेल से जुड़ी याचिकाएं खारिज करने की मांग की है।

प्रमुख खबरें

आज बाल ठाकरे होते तो इस अपमान का बदला... 26/11 वाले बयान पर CM शिंदे ने पूछा- फर्जी हिंदुत्ववादी चुप क्यों हैं?

इंडी अलायंस अगर सत्ता में आया तो बिहार ही नहीं, पूरे देश में लग जाएगा लालू जैसा जंगलराज, विपक्ष पर Amit Shah का बड़ा हमला

Guru Gochar 2024: गुरु का राशि परिवर्तन इन 3 राशियों को मिलेगा भर-भर के कष्ट

Vladimir Putin के खतरनाक इरादे, पश्चिमी देशों के खिलाफ परमाणु अभ्यास करेगा रूस