क्या संघर्ष में मारा गया मुल्ला बरादर? तालिबान ने ऑडियो जारी कर दिया यह संदेश

By अंकित सिंह | Sep 13, 2021

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां अंतरिम सरकार का गठन भी हो गया है। इन सबके बीच खबर यह है कि तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर सत्ता के संघर्ष में मारा गया इसी को लेकर मुल्ला बरादर ने एक ऑडियो संदेश जारी कर ऐसी खबरों को खारिज कर दिया है और इसे गलत बताया है। इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने ट्विटर पर मुल्ला बरादर के ऑडियो संदेश को पोस्ट किया है।


आपको बता दें कि मुल्ला बरादर का नाम अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहा था लेकिन आखरी समय में कट्टरपंथी नेता मोहम्मद अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया गया। इसके बाद आरोप यह लगा की मुल्ला बरादर और उनके साथियों को नई सरकार में हाशिए पर डाल दिया गया। इसको लेकर संघर्ष की भी खबर रही जिसमें कहा गया कि मुल्ला बरादर को चोट भी लगी है। इसी चोट के चलते उनके मरने की भी अफवाह चल रही थी।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा