China-Russia छोड़िए किम जोंग से मुलाकात की ट्रंप कर रहे तैयारी, बेहद स्मार्ट बताते हुए कहा- जरूर मिलूंगा

By अभिनय आकाश | Jan 24, 2025

अमेरिका में फिर एक बार ट्रंप सरकार के आने के बाद आए दिन उनके रूस, चीन, भारत, कानाड जैसे देशों के साथ रिश्तों को लेकर खबरें आ रही हैं। वहीं ट्रंप के आगामी दौरों को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप शी जिनपिंग से मिलने के लिए चीन के दौरे पर जा सकते हैं। वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर वार्ता का जिक्र हो रहा है। ट्रंप के भारत दौरे की खबरें भी लगातार आ रही हैं। इन सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर किम जोंग उन से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में उत्तर कोरियाई नेता तानाशाह किम से मीटिंग का जिक्र करते हुए कहा कि वे उनसे पहले भी तीन दफा मिल चुके हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने किम जोंग उन को बेहद ही स्मार्ट बताया। 

इसे भी पढ़ें: क्या अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चे भारतीय होंगे? या लागू होने से पहले ही रद्द हो जाएगा ट्रंप का नागरिकता वाला कानून

रिपब्लिकन के 2017 से 2021 तक के पिछले प्रशासन के दौरान किम के साथ उनका एक दुर्लभ राजनयिक संबंध था, उन्होंने न केवल उनसे मुलाकात की बल्कि दोनों के बीच जबरदस्ती कमेंस्ट्री भी देखने को मिली थी। दरअसल, साल 2019 के जून के महीने में अपने पहले कार्यराल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन से मुलाकात की थी। ट्रंप खुद प्योंगयोंग गए थे। ट्रंप की ओर से लगातार किम जोंग के साथ रिश्तों को अच्छा बताया जाता रहा है। उनका कहना है कि किम जोंग एक समझदार इंसान हैं। फॉक्स न्यूज के एक साक्षात्कार के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो किम से दोबारा संपर्क करेंगे, तो उन्होंने हां में जवाब दिया। ट्रंप ने कहा कि हां, मैं ऐसा करूंगा। वह मुझे पसंद करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पुतिन से मिलना बहुत जरूरी हो गया है...हर दिन मर रहे सैनिक, रूस-यूक्रेन युद्ध पर एक्शन मोड में आए ट्रंप

ट्रंप के लिए किम जोंग से रिश्ता कायम करना इतना भी आसान नहीं है। दक्षिण कोरिया अमेरिका का करीबी सहयोगी है। वहीं नॉर्थ कोरिया के साथ अमेरिका की नजदीकी उसे खटक सकती है क्योंकि 1950 के दशक से ही दोनों देशों (उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया) के बीच 36 का आंकड़ा है। ऐसे में ट्रंप की ओर से नॉर्थ कोरिया से संबंध सुधारने की कोशिश होती है तो ये कदम साउथ कोरिया को नागवार गुजर सकता है। 


प्रमुख खबरें

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?

0 एडमिशन! तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के लगभग 70% सरकारी स्कूल खाली पड़े