वीरेंद्र सहवाग बनाम कैलिस ‘चैरिटी’ मैच से होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगाज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2022

कोलकाता। वीरेंद्र सहवाग और ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल उन 90 पूर्व क्रिकेटरों में शामिल है, जो शुक्रवार को यहां ‘चैरिटी’ मैच के साथ ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाले ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ में हिस्सा लेंगे।  सहवाग गुजरात जायंट्स टीम की अगुवाई करेंगे जो शनिवार को लीग के शुरुआती मैच में गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इससे पहले हालांकि शुक्रवार को वह एक ‘चैरिटी’ मैच में इंडियन महाराज टीम की कप्तानी करेंगे जिसका सामना दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड जायंट्स से होगा।

इसे भी पढ़ें: विदेशी हमलावरों के गुनाहों को भारतीय मुसलमानों के ‘सिर का बोझ’ नहीं बनाना चाहिए: नकवी

इस मैच का मकसद पूर्व दिग्गज कपिल देव की एनजीओ खुशी फाउंडेशन के लिए रकम जुटाना है। खुशी फाउंडेशन लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती है। चार टीमों के टूर्नामेंट में हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी करेंगे जबकि इरफान पठान भीलवाड़ा किंग्स का नेतृत्व करेंगे। लीग में सभी अंपायर महिलाएं होंगी। टूर्नामेंट का पहला सत्र इस साल की शुरुआत में मस्कट में आयोजित किया गया था।

प्रमुख खबरें

बलूचिस्तान में महिलाओं की गुमशुदगी पर गहराया संकट, CPEC पर विरोध जारी

दिल्ली के स्कूल कब होंगे बंद? किस दिन से शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां, जानें पूरा शेड्यूल

स्टालिन का बड़ा आरोप: भाजपा राज में 74% बढ़े नफरती भाषण, देश को गंभीर खतरा

Unnao Rape Case । ओपी राजभर के बयान पर भड़कीं पीड़िता, सीएम योगी से की बर्खास्तगी की मांग