उत्तर प्रदेश में कम अवधि का होगा विधानमंडल सत्र, दर्शकों की अनुमति नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2020

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश विधानमंडल के आगामी 20 अगस्त को शुरू हो रहे सत्र की अवधि छोटी होगी और कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियात के मद्देनजर दो गज की दूरी का पालन करते हुए कार्यवाही देखने आने वाले दर्शकों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए आगामी 20 अगस्त को शुरू हो रहे विधानमंडल का आगामी सत्र बहुत छोटा होगा। उन्होंने बताया कि सदन की कार्यवाही के दौरान दो गज की दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि विधायकों और कर्मचारियों के बैठने के लिए इस बार दर्शक दीर्घा और प्रथम तल दोनों का ही प्रयोग किया जाएगा लिहाजा दर्शकों को इस बार इजाजत नहीं दी जाएगी। खन्ना ने बताया कि इसके अलावा स्थाई पास रखने वाले पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों के पास भी इस सत्र के दौरान स्थगित रहेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान मंडल का आगामी सत्र 20 अगस्त को शुरू हो रहा है और 403 सदस्यीय विधानसभा तथा 100 सदस्यों वाली विधान परिषद में दो गज की दूरी को बनाए रखना बड़ी चुनौती है।


प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत

Janhvi Kapoor का बचपन का चेन्नई घर अब Airbnb की लिस्ट में हुआ शामिल, एक्ट्रेस ने कहा- यह उनकी बेशकीमती संपत्ति थी

Kerala: बैंक खाते में जमा रकम लौटने से इनकार करने पर व्यक्ति ने खुदकुशी की

Pushkar Dhami के लिए अपनी सीट खाली करने वाले चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतौड़ी का निधन