लीजित्सू ने 24 संसदीय सचिव और छह सलाहकार किये नियुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2017

कोहिमा। नगालैंड के मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजित्सू ने 24 विधायकों को संसदीय सचिव और छह विधायकों को सलाहकार नियुक्त किया। शुरहोजेली लीजित्सू ने बुधवार को ही नगालैंड के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। वह सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड (डीएएन) के 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार शाम ही छह सलाहकारों और 24 संसदीय सचियवों की नियुक्ति की।

 

टीआर जेलियांग की सरकार में भी 24 संसदीय सचिव थे। लीजित्सू ने टीआर जेलियांग मंत्रिमंडल के दो संसदीय सचिवों- नैयबा क्रोनू और इम्तिवापांग एयर को हटाकर उनके स्थान पर टी तोरेचू और तोवीहोतो एयेमी को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने छह विधायकों को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है जिनका स्तर मंत्री का होगा।

 

प्रमुख खबरें

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि