UTI Mutual Fund के प्रमुख पद पर कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहते लियो पुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2018

नयी दिल्ली। यूटीआई म्यूचुअल फंड के प्रमुख लियो पुरी पद पर कार्यकाल के विस्तार पाने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तब कंपनी के निदेशक मंडल में सदस्यों के बीच मतभेद हैं उन्हें कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहिये। दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनी के घरेलू शेयरधारकों को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर कंपनी के घरेलू शेयरधारकों के बीच विवाद पैदा हो गया है।

उन्होंने सेबी से इस निर्देश का पालन करने के लिए जहां एक और थोड़े और वक्त की मांग की है, वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि सेबी को अमेरिकी विदेशी निवेशक टी रो प्राइस को भी हिस्सेदारी कम करने का निर्देश देना चाहिये। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि उनकी मांग में सेबी को कोई ठोस वजह नजर नहीं आती है क्योंकि इस खास विदेशी निवेशक का किसी अन्य भारतीय म्यूचुअल फंड कंपनी में निवेश नहीं है।

इसलिए यूटीआई म्यूचुअल फंड मामले में उसका निर्देश केवल कुछ घरेलू शेयरधारकों पर ही लागू होता है। इन्हीं सब विवाद को देखते हुए पुरी ने अपना कार्यकाल बढ़ाने को लेकर अनिच्छा जाहिर की है। 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal