कामराज योजना से मिली सीख को भुला दिया गया: चिदंबरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि कामराज योजना से मिली सीख को भुला दिया गया और इसने संगठन को नुकसान पहुंचाया है। दरअसल, इस योजना के तहत कभी वरिष्ठ मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा दे कर पार्टी की सेवा करने के लिए कहा गया था। वर्ष 1963 में कांग्रेस नेता के. कामराज ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को एक प्रस्ताव दिया था, जिसके मुताबिक मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा देकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम शुरू किया था।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का मोदी पर हमला, कहा- जीडीपी आंकड़ों का संशोधन एक बेहूदा मजाक

जब उनसे पूछा गया कि क्यों कांग्रेस देश के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए विचार उत्पन्न करने में सक्षम नहीं है। इस पर चिदंबरम ने कहा, ‘आपको लगता है कि कांग्रेस पार्टी समय के साथ आगे नहीं बढ़ पायी है। मैं हमारी विफलता को अवश्य स्वीकार करता हूं...’ ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा आयोजित परिचर्चा ‘क्या भारत को फिर से परिभाषित किया जा रहा है’ में उन्होंने यह कहा। परिचर्चा में कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, अभिषेक सिंघवी, सलमान खुर्शीद समेत कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हुये थे।

प्रमुख खबरें

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े