By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2017
सिल्वरस्टोन। मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन ने फार्मूला वन ग्रां प्री जीतकर लगातार चौथी बार ब्रिटिश ग्रां प्री अपने नाम की। इस जीत के साथ हैमिल्टन ने अपने और ड्राइवर चैंपियनशिप में शीर्ष पर चल रहे सबेस्टियन वेटेल के बीच के अंतर को सिर्फ एक अंक का कर दिया है। फेरारी के वेटेल की गाड़ी अंतिम समय में पंचर हो गई जिसके कारण वह सातवें स्थान पर रहे। टीम के उनके साथी किमी राइकोनेन को भी अंतिम चरण में इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा।
हैमिल्टन ने अपनी घरेलू ग्रां प्री में रिकार्ड की बराबरी करने वाली पांचवीं जीत दर्ज की जो उनके कॅरियर की 57वीं जीत है। मर्सीडीज के हैमिल्टन के साथी वालटेरी बोटास दूसरे स्थान पर रहे।