By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2020
उद्योग मंडल सीआईआई के डिजिटल तरीके से आयोजित भागीदारी सम्मेलन, 2020 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम व्यापार के लिए खुले हैं। और हम विकास के लिए तैयार हैं जो टिकाऊ हो और उद्देश्य के साथ व्यवसायों का निर्माण करता है। आइये और हमारे साथ भागीदार बनें, और इस साझेदारी को अपने विचारों और सुझावों से मजबूत बनायें।’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘मेरा उद्देश्य कंपनियों के लिये भरोसेमंद नीति और नियामकीय परिवेश बनाना है...।’’ उन्होंने बेहतर भविष्य के लिये सीआईआई और उसके सदस्यों से केंद्र शासित प्रदेश के साथ भागीदारी करने और नई परियोजनाओं में निवेश का आह्वान किया।