जम्मू-कश्मीर में विकास की बजाय विनाश की राजनीति कर रहा है गुपकर गठबंधन: अनुराग ठाकुर

कठुआ जिले में जिला विकास परिषद (डीडीसी)संबंधी चुनावी रैली में भाजपा नेता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर भी निशाना साधा, जो कि गुपकर गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि इन दलों ने केंद्रशासित प्रदेश के लोगों को धोखा दिया है।
डीडीसी चुनाव के अंतिम चरण में 19 दिसंबर को कठुआ में मतदान होने जा रहा है। 28 नवंबर से शुरू हुए आठ चरणों वाले इस चुनाव के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की रिक्त पंच और सरपंच की सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेयरेशन (पीएजीडी) या गुपकर गठबंधन में जम्मू-कश्मीर की कई पार्टियां हैं, जिनमें एनसी और पीडीपी भी शामिल हैं। यह गठबंधन जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे और पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली की मांग कर रहा है।जम्मू -कश्मीर डीडीसी चुनावों के प्रभारी श्री @ianuragthakur ने आज कठुआ के
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) December 17, 2020
कीडियां-गंदयाल में जनसभा को सम्बोधित किया व देश में मोदी सरकार के गुड गवर्नेंस एंड डेवलपमेंट के प्रति निष्ठा दोहराई। pic.twitter.com/yf4kroW0Jv
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है मोदी सरकार: शाहनवाज हुसैन
ठाकुर ने कीदियान, गंदियाल और बसंतपुर क्षेत्रों में आयोजित रैलियों में कहा कि गुपकर गठबंधन जम्मू-कश्मीर में विकास की बजाय विनाश की राजनीति कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सुशासन और विकास के लिए जाने जानी वाली मोदी सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के घावों को भरा है तथा अमन-चैन का माहौल स्थापति किया है।
अन्य न्यूज़












