IPL में खेलने के बदौलत खिलाड़ियों को दबाव से निपटने में मदद मिली: लियाम प्लंकेट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2019

बर्मिंघम। गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने कहा कि आईपीएल में खेलने के अनुभव की बदौलत इंग्लैंड की मौजूदा पीढ़ी दबाव को निपटने में मदद मिली। इंग्लैंड ने लीग चरण के अंत में दो हार झेलने के बावजूद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्हें नाकआउट में जगह बनाने के लिये अंतिम तीन ग्रुप मैचों में से दो में जीत की दरकार थी।

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ Semifinal Live: पंत और पांड्या क्रीज पर टिके, भारत का स्कोर 50 पार

ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उसने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार वापसी कर अंतिम चार में जगह बनायी। प्लंकेट ने कहा कि आप दबाव से कैसे निपटते हो, यही अहम होता है। दबाव का होना बुरी चीज नहीं है। लोग दबाव में भी आ सकते हैं और इससे बाहर भी निकल सकते हैं और उन क्षण का आनंद उठा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: World Cup: इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी इंग्लैंड टीम, नजरें ऑस्ट्रेलिया को हराने पर

आईसीसी ने प्लंकेट के हवाले से लिखा कि अन्य खिलाड़ी भी दबाव में खेले हैं और वे आईपीएल में और दुनिया में चलने वाले टूर्नामेंट में खेले हैं। प्लंकेट ने कहा कि ग्रुप चरण में मिली हार से टीम और मजबूत हो गयी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन शिकस्त ने हमें मजबूत बना दिया है। हमारे कुछ मैच खराब रहे लेकिन मुझे लगता है कि हमने समय पर वापसी की। हम अब अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं और हम अब भी सुधार कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अगर फाइनल में दोबारा इंग्लैंड से खेले तो भगवान देगा हमारा साथ: रवि शास्त्री

उन्होंने स्वीकार किया कि एशेज की प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ खेलना रोमांचकारी है। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में काफी रोमांच रहता है। हमने पिछले दो लीग मैचों में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि हमने इन दो मैचों में दबदबा बनाया हुआ था लेकिन हमें लगता है कि हमें इससे भी बेहतर करना होगा।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal