LIC ने IDBI के अधिग्रहण को अभी तक खुली पेशकश से छूट नहीं मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2018

मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को कहा कि एलआईसी ने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश लाने की जरूरत से छूट नहीं मांगी है। एलआईसी 11,000 करोड़ रुपये में आईडीबीआई बैंक का अधिग्रहण करने जा रही है। सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें एलआईसी से खुली पेशकश से छूट पर कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।’’

यह पूछे जाने पर कि यदि यह पेशकश आती है तो क्या यह रियायत दी जाएगी, त्यागी ने कहा कि पहले उन्हें प्रस्ताव देने दीजिए। चूंकि आईडीबीआई बैंक शेयर बाजार में सूचीबद्ध है, ऐसे में सेबी की अधिग्रहण संहिता के तहत एलआईसी को बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण को खुली पेशकश लानी होगी। खुली पेशकश नियम तब लागू होता है जबकि किसी एकल शेयरधारक की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से अधिक हो जाती है। एलआईसी के पास अभी बैंक की 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वह बैंक की सात प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने की प्रक्रिया में है। कुल मिलाकर एलआइ्रसी बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 

प्रमुख खबरें

Delicious Cold Beer | ठंडी होने पर बीयर का स्वाद बेहतर क्यों होता है? विज्ञान से समझिए

चुनाव में ‘हमनाम’ उम्मीदवारों से संबंधित याचिका पर सुनवाई से न्यायालय का इनकार

Heeramandi: The Diamond Bazaar में Aditi Rao Hydari की अदाओं के कायल हुए Siddharth, बॉयफ्रेंड की तारीफ पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Rahul Gandhi के रायबरेली से लड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार, मजे ले रहे यूजर्स