सरधना हत्याकांड में दोषी छह लोगों को आजीवन कारावास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2025

मेरठ जिले की एक अदालत ने सरधना क्षेत्र में वर्ष 2022 में हुए एक हत्याकांड के छह आरोपियों को दोषी ठहराते हुए बुधवार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नीरज सोम के अनुसार 17 अप्रैल 2022 को सरधना थाना क्षेत्र के छबड़िया गांव के निवासी महिपाल सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि सात आरोपियों ओमबीर, सतेन्द्र उर्फ पिन्टू, जितेन्द्र उर्फ पिंका, अमनदीप उर्फ अंचित, सैन्दर कौर और प्रीती ने उस पर, उसके पुत्रों और परिवार के अन्य सदस्यों पर धारदार हथियारों से हमला किया।

सोम ने बताया कि शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि इस घटना में वादी का पुत्र संदीप गंभीर रूप से घायल हुआ था और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।

इस मामले में हत्या समेत विभिन्न आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि विशेष न्यायाधीश चन्द्र शेखर मिश्र की अदालत ने बुधवार को सभी छह आरोपियों को विभिन्न धाराओं में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई