हिमाचल प्रदेश में मौसम सुहाना, कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2018

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि कांगड़ा जिले के धर्मशाला में सबसे अधिक 61.6 मिमी बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि कल से उना जिले के रामपुर में 48 मिमी बारिश हुई। इसके बाद सिर्फ उना में 40.4 मिमी, हमीरपुर जिले के मेहर में 39.2 मिमी, शिमला जिले के कुफरी में 31 मिमी, शिमला में 11 मिमी, कुल्लू जिले के मनाली में 7.8 मिमी और मंडी में 4.3 मिमी बारिश हुई।

कल से अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। अधिकतम एवं न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य रहे। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 13.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ शिमला जिले का कुफरी सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि 33 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ कुल्लू जिले में भुंतर सबसे गर्म स्थान रहा।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान