नामदारों के मिशेल मामा की तरह विदेश भागने वालों को उठा कर लाया जाएगा: मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2019

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां कहा कि देश में ईमानदारी की नयी रीति स्थापित हो रही है और भाजपा ने दिखा दिया है कि इस देश में एक ईमानदार सरकार चलाना संभव है। मोदी ने उदयपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप सभी के सहयोग से भाजपा, राजग ने यह दिखा दिया है कि इस देश में एक ईमानदार सरकार चलाना भी संभव है।’’

इसे भी पढ़ें: देश को मुझ पर विश्वास है कि मैं भारत को झुकने नहीं दूंगा: नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा, ‘‘आपके सहयोग से पूरे देश में अब ईमानदारी की एक नई रीति स्थापित हो रही है। अगर अब कोई धनवान बैंकों का पैसा वापस नहीं करता है तो वह चैन की नींद नहीं सो पायेगा। अब अगर कोई देश से भागने की कोशिश करता है तो उसके लिए भागना मुश्किल होगा और अब अगर वह भागकर विदेश गया है तो उसको या तो वापस आना पड़ेगा या फिर नामदारों के मिशेल मामा की तरह उसको उठा कर लाया जायेगा।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान अगर अभिनंदन वर्धमान नहीं लौटाता तो वह कत्ल की रात होती: मोदी

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी सरकार है जिसने बैंकों का करोड़ों अरबों (रुपये) हड़प कर जाने वालों को सजा दी है, उनकी संपत्ति जब्त कर ली है... ईमानदार करदाताओं को सम्मान दिया है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘पहले की सरकार अपने करीबियों को, अपने अरबपति दोस्तों को बैंकों पर दबाव डालकर फोन बैंकिग की पंरपरा से कर्ज दिलवाती थी, हम मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी गरीब से गरीब को अपने आदिवासी भाईयों बहनों को बिना गारंटी आज हम कर्ज दे रहे हैं।  

प्रमुख खबरें

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में