पाकिस्तान अगर अभिनंदन वर्धमान नहीं लौटाता तो वह कत्ल की रात होती: मोदी

if-pakistan-does-not-return-our-pilot-it-would-have-been-murder-night-says-modi
[email protected] । Apr 21 2019 2:03PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी रहे या ना रहे, लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि या तो वह जिंदा रहेंगे या आतंकवादी जिंदा बचेंगे।

पाटण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर पाकिस्तान भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात’ होती। उन्होंने गुजरात के पाटण में एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी रहे या ना रहे, लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि या तो वह जिंदा रहेंगे या आतंकवादी जिंदा बचेंगे। मोदी ने कहा कि शरद पवार कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि मोदी क्या करेंगे। अगर उन्हें नहीं पता कि मोदी कल क्या करेंगे तो इमरान खान को कैसे पता होगा? 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के लिए फांसी का फंदा है राफेल, सिंघवी बोले- PM होंगे मुख्य आरोपी

उन्होंने गुजरात की जनता से लोकसभा चुनाव की सभी 26 सीटों पर भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि मेरे गृह राज्य के लोगों का कर्तव्य है कि ‘‘धरती के पुत्र’’ की देखभाल करें, गुजरात में सभी 26 सीटें मुझे दीजिए। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार सत्ता में वापस आएगी लेकिन अगर गुजरात ने भाजपा को 26 सीटें नहीं दी तो 23 मई को टीवी पर चर्चा होगी कि ऐसा क्यों हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़