By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2024
अमेठी जिले के गौरीगंज में एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि लाइनमैन (27) कुलदीप शनिवार रात करीब नौ बजे बिजली के तार की मरम्मत कर रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
लाइनमैन की मौत से गुस्साए उसके परिजन और स्थानीय लोगों ने गौरीगंज में रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे जाम कर दिया। बाद में गौरीगंज के क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी से बातचीत के बाद परिजनों ने जाम खत्म किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।